आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 5 अक्टूबर, जबलपुर-अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम करीब 5:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमठेरा घाट के पास तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक up 23 T 0473 बस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जबलपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक बस को बचाने के दौरान चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया।

