आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 5 अक्टूबर,कलेक्टर के आदेश एवं एसडीएम के निर्देशन में आज 05 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में प्रतिबंधित कफ सिरप कोल्डरिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nastro-DS) की बिक्री, भंडारण एवं क्रय-विक्रय की जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया।
गाड़ासरई क्षेत्र में तहसील बजाग के अंतर्गत एसडीएम के निर्देशानुसार तहसीलदार भारत सिंह बाटे, पटवारी वसीम कुरैशी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. चंद्रशेखर टेकाम, तथा शैलेन्द्र ठाकुर (PHC गाड़ासरई) की उपस्थिति में जांच दल ने चौरसिया मेडिकल स्टोर, ज्योति मेडिकल, सरकार मेडिकल, वंदना मेडिकल, श्रीराम मेडिकल और सत्यम मेडिकल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर शासन द्वारा प्रतिबंधित उक्त सिरप नहीं पाया गया। मेडिकल संचालकों से कथन दर्ज कर चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित दवाइयाँ पाई जाती हैं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह डिंडौरी मुख्यालय में भी कलेक्टर के आदेशानुसार गठित टीम द्वारा एसडीएम, तहसीलदार डिंडौरी, औषधि निरीक्षक और खाद्य निरीक्षक ने संयुक्त रूप से जांच की। धन्वंतरि मेडिकल स्टोर पुरानी डिंडौरी, मदीना मेडिकल स्टोर पुरानी डिंडौरी, और भददु भैया मेडिकल स्टोर बस स्टैंड डिंडौरी में कफ सिरप के बैच नंबर, बिल एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। जांच में कहीं भी शासन द्वारा बैन किए गए बैच नंबर वाले सिरप नहीं मिले।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित सिरप की बिक्री या भंडारण पाए जाने पर संबंधित मेडिकल संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

