18 साल बाद पूर्ण हुआ शिक्षकों का नामांकन, निरीक्षण में उजागर हुई खामियां — 23 शिक्षकों की प्रक्रिया पूरी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

18 साल बाद पूर्ण हुआ शिक्षकों का नामांकन, निरीक्षण में उजागर हुई खामियां — 23 शिक्षकों की प्रक्रिया पूरी

ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 5 अक्टूबर,सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग राजेंद्र कुमार जाटव के निर्देशानुसार शासकीय योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, साइकिल, पुस्तक वितरण तथा विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित करने एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर विशेष पहल की गई।

इसी कड़ी में प्राचार्य सतीश कुमार धुर्वे ने संकुल केंद्र प्राचीन डिंडौरी अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान पाठकों एवं जनशिक्षकों को मध्याह्न भोजन छात्राओं की रुचि अनुसार बनाने, विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तथा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता गतिविधियों पर विशेष निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संकुल केंद्र में कार्यरत लगभग 85 शिक्षकों के सेवा अभिलेखों की जांच की गई। जांच में करीब 23 कर्मचारियों के नामांकन अपूर्ण पाए गए। कहीं सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं थे तो कहीं EHRMS पोर्टल पर अपूर्ण प्रविष्टि मिली। इस पर श्री धुर्वे ने गंभीरता दिखाते हुए संबंधित कर्मचारियों को नामांकन संबंधी कार्रवाई पूर्ण करने के लिए पत्र जारी अवगत  कराया।इस क्रम में कई लंबित मामलों का निराकरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती पूजा दीक्षित, प्राथमिक शिक्षक का नामांकन संबंधित कार्य लगभग 18 वर्ष बाद नियमों के तहत पूर्ण कराया गया। इसी प्रकार श्री सुरेश कुमार परस्ते, श्रीमती जमुना धुर्वे और श्रीमती पार्वती मार्को सहित अन्य 23  शिक्षकों की नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण कराई गई।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।