शहपुरा पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति की नृशंस हत्या का किया खुलासा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शहपुरा पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति की नृशंस हत्या का किया खुलासा

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 अक्टूबर,दिनांक 06/10/2025 को थाना शहपुरा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौरा डेम नहर पुलिया के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर थाना स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर एक पुरुष का शव मिला, जिसके चेहरे और गले पर धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए थे। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, डिंडौरी के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शहपुरा के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई। जांच के दौरान मृतक की पहचान की गई और जानकारी सामने आई कि वह शराब व मांस खाने का शौकीन था तथा इसी कारण वह अक्सर गांव एवं आसपास के लोगों से उधार लेता था। साथ ही, मृतक का अपने पुत्र शिवकुमार मार्को से ज़मीन बेचने को लेकर विवाद भी चल रहा था।

मामले में संदेह के आधार पर जब मृतक के पुत्र शिवकुमार मार्को से गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने चाचा सिद्धू सिंह मार्को के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। दोनों ने 05/10/2025 की रात्रि में चौरा डेम नहर के पुलिया के पास धारदार हथियार (बका) से मृतक पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (वका), खून से सने कपड़े, मोटरसाइकिल, एवं मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे में निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों की रही विशेष भूमिका:

थाना प्रभारी -  अनुराग जामदार,सउनि नंदकिशोर झारिया,सउनि बिपिन जोशी,सउनि शेख आजाद,प्रधान आरक्षक 305 राघवेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक 37 कमलेश मरावी,प्रधान आरक्षक 73 प्रवीण अवस्थी,आरक्षक 17 अभिषेक पांडेय।शहपुरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस कटिबद्ध है।

जिला पुलिस डिंडौरी आप सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। आपकी सूचना गुप्त रखी जाएगी।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।