ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 अक्टूबर, विगत दिनों ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों द्वारा कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर मानदेय भुगतान की गुहार लगाई गई थी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से नाराज़ और हताश ग्राम रोजगार सहायकों ने अब सामूहिक अवकाश का रास्ता अपनाया है।
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) ने आज एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लिया। यह निर्णय मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक आजाद संगठन के आह्वान पर लिया गया है। सहायकों ने जनपद पंचायत डिंडौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जुलाई से अक्टूबर 2025 तक चार माह का मानदेय अब तक नहीं मिला है। जिसके चलते वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि पेट्रोल, आवागमन और पारिवारिक खर्चों तक की व्यवस्था मुश्किल हो गई है।
रोजगार सहायकों ने कहा कि 15 वर्षों से सेवा देने के बावजूद हर माह का मानदेय समय पर नहीं मिलता। कई पंचायतों में स्थायी सचिव न होने के कारण उनसे अतिरिक्त कार्य कराया जा रहा है, मगर उसका कोई भुगतान नहीं किया जाता। सहायकों ने नेट रिचार्ज भत्ता जुलाई 2025 से ₹1000 प्रतिमाह करने और पिछली देय राशि का भुगतान करने की भी मांग रखी है।
उन्होंने बताया कि यह अवकाश प्रदेश अध्यक्ष रानू सज्जन सिंह राजपूत के नेतृत्व में चल रहे 6 दिवसीय आंदोलन के समर्थन में लिया गया है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनुरोध किया गया कि 08 अक्टूबर 2025 के अवकाश को स्वीकृत किया जाए और उनकी लंबित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।

