एक दिन की छुट्टी पर चले गए रोजगार सहायक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एक दिन की छुट्टी पर चले गए रोजगार सहायक

ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 अक्टूबर, विगत दिनों ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों द्वारा कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर मानदेय भुगतान की गुहार लगाई गई थी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से नाराज़ और हताश ग्राम रोजगार सहायकों ने अब सामूहिक अवकाश का रास्ता अपनाया है।

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) ने आज एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लिया। यह निर्णय मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक आजाद संगठन के आह्वान पर लिया गया है। सहायकों ने जनपद पंचायत डिंडौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जुलाई से अक्टूबर 2025 तक चार माह का मानदेय अब तक नहीं मिला है। जिसके चलते वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि पेट्रोल, आवागमन और पारिवारिक खर्चों तक की व्यवस्था मुश्किल हो गई है।

रोजगार सहायकों ने कहा कि 15 वर्षों से सेवा देने के बावजूद हर माह का मानदेय समय पर नहीं मिलता। कई पंचायतों में स्थायी सचिव न होने के कारण उनसे अतिरिक्त कार्य कराया जा रहा है, मगर उसका कोई भुगतान नहीं किया जाता। सहायकों ने नेट रिचार्ज भत्ता जुलाई 2025 से ₹1000 प्रतिमाह करने और पिछली देय राशि का भुगतान करने की भी मांग रखी है।

उन्होंने बताया कि यह अवकाश प्रदेश अध्यक्ष रानू सज्जन सिंह राजपूत के नेतृत्व में चल रहे 6 दिवसीय आंदोलन के समर्थन में लिया गया है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनुरोध किया गया कि 08 अक्टूबर 2025 के अवकाश को स्वीकृत किया जाए और उनकी लंबित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।