कोल्ड कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद डिंडौरी प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोल्ड कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद डिंडौरी प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 5 अक्टूबर,छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत की घटना के बाद डिंडौरी जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स, क्लीनिक, झोला छाप डॉक्टरों और औषधि आपूर्ति केंद्रों में प्रतिबंधित और अमानक सिरप की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोल्ड कफ और नेज़ल-डीपी सिरप जैसे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री, भंडारण और उपयोग की जांच के लिए विशेष अधिकारी टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिले के तीनों विकासखंड — डिंडौरी, शाहपुरा और बजाग — में अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगी।इन टीमों में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, औषधि निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक और कृषि विस्तार अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी जिलेभर में मेडिकल स्टोर्स और आपूर्ति केंद्रों की छानबीन कर प्रतिबंधित व अमानक दवाओं के सैंपल एकत्र करेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अमानक दवाओं की बिक्री पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के सभी ब्लॉकों में दवा दुकानों की सघन जांच अभियान चलाया जाए ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो सके।
टीम प्रभारी: डिंडौरी – सुश्री भारती मत्रोही (एसडीएम डिंडौरी)
शाहपुरा – श्री एच.एस. वर्मा (एसडीएम शाहपुरा)
बजाग – श्री रामबाबू देवानगन (एसडीएम बजाग)

कलेक्टर ने कहा कि जिलेवासियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।