पूजा के दीपक से लगी आग, रिटायर्ड प्रिंसिपल का घर और किराना दुकान जलकर खाक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पूजा के दीपक से लगी आग, रिटायर्ड प्रिंसिपल का घर और किराना दुकान जलकर खाक

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 7 अक्टूबर,गाड़ासरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड प्रिंसिपल कुंवर सिंह के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में संचालित किराना दुकान, गृहस्थी का सामान और एक बाइक जलकर खाक हो गई।घटना के समय कुंवर सिंह, उनकी पत्नी, बेटा और बहू घर पर मौजूद थे। जैसे ही आग की लपटें उठीं, पड़ोसियों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।प्राप्त जानकारी के अनुसार  कुंवर सिंह पूजा-पाठ करते थे और पूजा वाले कमरे में दीपक जल रहा था। दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई, जब परिवार के सदस्य आराम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि आग दीपक से ही फैली है।
कुंवर सिंह के दामाद विष्णु धुर्वे ने बताया कि आग से किराना दुकान, गृहस्थी का सामान, बाइक, कपड़े और अन्य उपयोगी वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।