आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 7 अक्टूबर,बीएसपी जिला इकाई डिंडोरी द्वारा बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहेब की 19 वें महापरिनिर्वाण दिवस मनाई जाएगी दिनांक 9 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को दरबार हाल में बाई पास रोड के पास साथ कार्यक्रम में विचार संगोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसके मुख्य अतिथि होंगे माननीय शिवकुमार वर्मा जी जोन प्रभारी सतना विशिष्ट अतिथि प्रताप सिंह आर्मो जिला प्रभारी बसपा डिंडोरी अंसार अहमद जिला प्रभारी बसपा डिंडोरी एवं विशेष अतिथि के रूप में ललित बनावल रमेश चंद्र सेन उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा डिंडोरी बीएसपी जिला इकाई डिंडोरी द्वारा अपील की गई है कि समस्त कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। यह जानकारी बसपा के महासचिव तुलसीराम साहू के द्वारा दी गई है।

