आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 7 अक्टूबर,सर्व सोनी समाज की एक बैठक में आगामी अजमीढ़ जयंती को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। समाज ने सर्वसम्मति से तय किया कि अजमीढ़ जयंती 12 अक्टूबर 2025 को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो नगर के राम मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः राम मंदिर में ही संपन्न होगी। शोभा यात्रा में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे सामाजिक एकता और परंपराओं का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
शोभा यात्रा के उपरांत राम मंदिर प्रांगण में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों तथा उनके माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के बुजुर्गों का भी सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिससे युवाओं में संस्कार और प्रेरणा का संचार हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही और तैयारी की रूपरेखा तय की गई। समाज ने सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को भव्य बनाने की अपील की है।

