आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 अक्टूबर,आज कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद डिंडौरी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेशानुसार नगर क्षेत्र में खुले में घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने की निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान के तहत आज नगर की सड़कों, बाजार क्षेत्रों और प्रमुख मार्गों पर घूम रहे 08 आवारा मवेशियों को सुरक्षित रूप से पकड़कर नजदीकी गौशालाओं में भेजा गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है।
नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें और नगर को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

