वन्यजीव संरक्षण सप्ताह अंर्तगत चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वन्यजीव संरक्षण सप्ताह अंर्तगत चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यार्थियों ने वन्य जीव एवं जैव विविधता संरक्षण पर रखे अच्छे विचार बनाये ज्ञानवर्धक चित्र

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 अक्टूबर,वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 कार्यक्रम अंतर्गत सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र डिंडोरी में वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं सुरेंद्र सिंह जाटव उपवन मंडल अधिकारी डिंडोरी के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं के पंजीयन से की गई जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी, शासकीय हाई स्कूल मुड़की एवं राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी के छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ कार्यक्रम का विषयवस्तु "मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व एवं जैव विविधता पर रहा है जिसमें दो इवेंट्स चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का रखा गया कुल 32 छात्र-छात्राओं चित्रकला में एवं 20 छात्राओं के द्वारा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया पंजीयन कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयीन स्टाफ को स्वल्पाहार एवं चाय दिया गया इसके पश्चात निर्धारित समय से चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में सफल छात्रो को  वनमंडल अधिकारी महोदय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी प्राचार्य के द्वारा भाषण प्रतियोगिता में

प्रथम स्थान अर्चना परस्ते उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी द्वितीय शौर्य साहू उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी एवं तृतीय स्थान अंश यादव राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिया धार्वे  कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी, द्वितीय अनुराग सोनवानी   चित्रकला उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी एवं तृतीय स्थान अंजलि बर्मन उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी को 

 प्रशस्ति पत्र  के साथ ट्रॉफी प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में एस के द्विवेदी प्राचार्य अतुल बघेल वन परिक्षेत्राधिकारी डिंडोरी,

अश्विनी कुमार साहू जैव विविधता क्विज मास्टर लतिका डेनियल पीएस कुसराम डिंडोरी,  शिव भजन लाल गोप वनपाल, शिवकुमार सांडया वनपाल, उदयभान मरावी वनपाल, सोमनाथ सिंह भारतीय वनपाल, नितिन सिंह मार्को वनपाल, शोभित राम बनवासी वनरक्षक,अमृतसिंह मसराम, पुन्नू लाल धुर्वे, टेक सिंह धुर्वे, मान सिंह मरावी, श्यामाचरण, भागचंद कश्यप, रामजीधर बढ़गैया, संजय मार्को, प्रमोद कुमार परस्ते, अरुण कुमार ठाकुर, श्रीमती खुशबू मरावी, श्रीमती गीता पेंद्रो, एवं प्रमोद दुबे  उपस्थित रहे। प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में शोभितराम वनवासी अमृतसिंह कुसराम अश्विनी कुमार साहू रहे।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।