आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 अक्टूबर,सहायक संचालक उद्यान डिंडोरी द्वारा कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 राकेश कुमार धुर्वे, पिता स्वर्गीय मुलई सिंह धुर्वे, निवासी ग्राम संग्रामपुर, तहसील शहपुरा को लगातार अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि धुर्वे दिनांक 04 मार्च 2025 से आज दिनांक तक निरंतर अपने पद से अनुपस्थित हैं, जिसके संबंध में कार्यालय द्वारा पूर्व में कई पत्र एवं स्मरण पत्र जारी किए गए, परंतु उनके द्वारा कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया गया और न ही कार्य पर उपस्थिति दर्ज की गई।
सहायक संचालक उद्यान ने इसे मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 तथा अनुशासन एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत शासन कार्य में स्वेच्छाचारी आचरण माना है। उक्त स्थिति को देखते हुए अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि श्री धुर्वे 15 दिवस के भीतर कार्य पर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

