डिण्डौरी पुलिस की बड़ी उपलब्धि — 145 गुम हुए मोबाइल बरामद, कुल कीमत लगभग ₹26.50 लाख - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्डौरी पुलिस की बड़ी उपलब्धि — 145 गुम हुए मोबाइल बरामद, कुल कीमत लगभग ₹26.50 लाख


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 नवंबर,डिण्डौरी पुलिस ने साइबर टीम एवं जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा पुलिस स्टाफ की मेहनत, लगन और तकनीकी दक्षता के बल पर 145 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹26,50,000/- (छब्बीस लाख पचास हजार रुपये) आंकी गई है।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में की गई। इस दौरान साइबर सेल एवं थाना स्तर की टीमों ने मोबाइल ट्रैकिंग तकनीक, IMEI ट्रेसिंग तथा डिजिटल निगरानी का उपयोग कर विभिन्न जिलों एवं राज्यों से मोबाइल फोन रिकवर किए। जिसमें थाना कोतवाली डिण्डौरी से 48, शहपुरा से 36, समनापुर से 32, गाडासरई से 06, मेहंदवानी से 04, करंजिया से 10, एवं बजाग से 09, मोबाइल की रिकवरी की गई है।

गुम मोबाइल मिलने पर आमजन के चेहरों पर खुशी झलक उठी और लोगों ने डिण्डौरी पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की हृदय से प्रशंसा की। वर्ष 2024 से अब तक डिण्डौरी पुलिस द्वारा कुल लगभग 950 गुम मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹1 करोड़ 26 लाख 50 हजार आंकी गई है, जो जिले के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत और भरोसे का विषय है। 

विशेष भूमिकाः समस्त थाना/चौकी की प्रभारी एवं मुख्यतः तकनीकी साधानों का कुशलता पूर्वक प्रयोग करते हुये मोबाइल फोन की सफल बरामदगी करने में प्रआर. मुकेश प्रधान, रामरतन मार्को,लाल बहादुर सिंह आर. श्याम तिवारी, राम सिंह, सुनील पट्टा, गोविन्द चौरे, रामनंदन सनोडिया, आर  शिवपाल, आर. रविन्द्र कुम्हरे, जगदीश प्रसाद, महेन्द्र धुर्वे,अरविंद वाटिया  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।  

डिण्डौरी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरंत नजदीकी थाना अथवा साइबर हेल्पलाइन में सूचना दें, ताकि शीघ्र कार्यवाही की जा सके।


"डिण्डौरी पुलिस – जनता की सुरक्षा और विश्वास के लिए सदैव तत्पर"


 गुम हुए मोबाइल मिलने के लिए क्या करें?

1. CEIR पोर्टल पर जाएं: https://ceir.gov.in

2. “Block your lost/stolen mobile” विकल्प पर क्लिक करें।

3. FIR की कॉपी, मोबाइल की इनवॉइस और पहचान पत्र अपलोड करें।

4. मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज करें (फोन के बॉक्स या बिल में लिखा होता है)।

5. आवेदन सबमिट करें।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।