मैराथन के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मैराथन के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 नवंबर,मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं मान्नीय शशिकांता वैश्य, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के निर्देशन में एवं आशीष कुमार केशरवानी न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 09.11.2025 से 14.11.2025 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ मैराथन में हरी झंडी दिखाकर श्रीमति शशिकांता वैश्य प्रधान जिला न्यायाधीश एव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।

आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री रविंद्र गुप्ता, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री शिवकुमार कौशल, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गिरजेश कुमार सनौडिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री आर. पी सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति कमला उईके, न्यायिक मजिस्ट्रेट  उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री रिया डहेरिया, अध्यक्ष अधिवक्ता सघ  यूके पटेरिया, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस  सतीश द्विवेदी, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैनल लायर्स, पैरालीगल वालेंटियर्स व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

आयोजित कार्यक्रम में विधिक सेवा प्रर्दशनी के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का पोस्टर एवं फोटोग्राफस व पंप्लेट्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई। मैराथन में समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन स्टॉफ, समस्त विद्यालयो के छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम स्थान विरेन्द्र कुमार, द्वितीय स्थान दौलत सिंह कुशराम, तृतीय स्थान राजेंन्द्र कुमार कुम्हरे एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सेववती उईके, द्वितीय स्थान अंबिका मार्को, तृतीय स्थान कमलेश्वरी धुर्वे, को प्राप्त हुआ। न्यायोत्सव कार्यक्रम में "अपने अधिकारों को जाने" विषय पर पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान मदर टेरेसा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की इस्मिता आनंद, द्वितीय स्थान मदर टेरेसा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की रिद्धी ताम्रकार, तृतीय स्थान पी.एम. केन्द्रीय विद्यालय शुभ नामदेव प्राप्त हुआ उक्त सभी विजेताओं को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति शशिकांता वैश्य द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वी वर्षगाठ के अवसर पर राष्ट्रगीत के गायन के साथ गरिमामई कार्यक्रम का समापन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष कुमार केशरवानी द्वारा किया गया।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।