एसईसीएल के सहयोग से जनजाति क्षेत्र में शिक्षा का नया आयाम
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 6 नवंबर,जनजातीय अंचल के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित नर्मदांचल विद्यापीठ जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल, बरगांव का नवनिर्मित विद्यालय भवन अब पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। इस भवन का भव्य लोकार्पण समारोह शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 को अपराह्न 1 बजे आयोजित किया जाएगा।
यह भवन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL), कोल इंडिया के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) मद के अंतर्गत निर्मित किया गया है। समारोह में राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. मनमोहन वैद्य पधारेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में प्रांत संघ चालक प्रदीप दुबे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डॉ. एच. पी. सिंह, तथा एसईसीएल बिलासपुर (छ.ग.) के महाप्रबंधक (CSR) कैलाश चंद्र साहू शामिल होंगे।
समारोह का आयोजन नवनिर्मित नर्मदांचल विद्यापीठ परिसर, ग्राम बरगांव, पोस्ट करौंदी, शहपुरा, जिला डिण्डौरी (म.प्र.) में किया जाएगा।
जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल के अध्यक्ष मनोहर लाल साहू, नर्मदांचल विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण बिलैया, तथा प्राचार्य श्रीमती सुरभि पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि यह विद्यालय भवन ग्रामीण एवं जनजातीय विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। एसईसीएल के सहयोग से बने इस भवन में आधुनिक शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सकेगा।
आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। साथ ही सभी नागरिकों से समय पर उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने की अपील की गई है।

