मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 6 नवंबर,डिण्डौरी, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं किस कदर बदहाल हो चुकी हैं, इसका जीता जागता नमूना सीएम एच ओ डिण्डौरी के दिनांक 29अक्टूबर को विकास खंड विक्रमपुर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के औचक निरीक्षण से आईने की तरह साफ हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारसताल उप स्वास्थ्य केन्द्र अझवार ,उप स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूमेर मोहतरा, का भ्रमण किया। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दर्जनों कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। ग्रामीणों की मानें तो यह सभी स्वास्थ्य केन्द्र मनमुताबिक समय और दिनों में कर्मचारियों के मर्जी से संचालित किए जाते हैं। इनको अपने उच्चाधिकारीयों का रत्ती भर का भी खौफ नहीं है, ना ही इनको आम जन की परेशानियों से कोई सरोकार है। लिहाज़ा गरीब आदिवासी बाहुल्य आबादी क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टर अपनी दुकान बेख़ौफ होकर चला रहे हैं और विवश आम जन लुटने और गलत ईलाज के लिए मजबूर हो जाते हैं। जिसके जिम्मेदार कुछ हद तक खंड चिकित्सा अधिकारी भी हैं, जो कभी भी आकस्मिक निरीक्षण करने क्षेत्र में नहीं आते हैं। बस दफ्तर में बैठकर इनके द्बारा  भेजे गए फर्जी आनलाइन डाटा से तसल्ली कर इनकी वाहवाही करते हैं, जिससे इनके हौसले और भी बुलंद रहते हैं। जब एक दिन के औचक निरीक्षण में इतने कर्मचारी अनुपस्थित हों तो स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में क्या होगी, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। इस औचक निरीक्षण के लिए सी, एम,एच,ओ,को क्षेत्रीय जन धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और उच्चाधिकारीयों से अपेक्षा करते हैं कि आगे भी इसी तरह सघन आकस्मिक निरीक्षण किया जाए जिससे बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके। साथ ही लापरवाह और अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। इन ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शून्य हो जाती हैं, उच्चाधिकारियों  के निर्देश के बाद भी कोई भी स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यालय बनाकर नहीं रहये हैं, जिससे गर्भवती माताओं सहित गंभीर व आपातकालीन मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! इन सभी स्थिति परिस्थितियों का जायजा लेते हुए कलेक्टर महोदया को डिंडोरी जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रथक से दिशा निर्देश जारी करने की विशेष आवश्यकता है!


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।