सरस्वती शिशु मंदिर छांटा में सप्तशक्ति संगम का आयोजन — समाज परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन और महिला सशक्तिकरण पर हुआ भावपूर्ण विमर्श - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सरस्वती शिशु मंदिर छांटा में सप्तशक्ति संगम का आयोजन — समाज परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन और महिला सशक्तिकरण पर हुआ भावपूर्ण विमर्श


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 9 नवंबर,सरस्वती शिशु मंदिर छांटा में आज सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का केंद्र बिंदु समाज परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन एवं महिला सशक्तिकरण रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नगर की प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रीमती सपना जैन दीदी रहीं, जिन्होंने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “कुटुंब ही संस्कारों की प्रथम पाठशाला है, जहां से समाज निर्माण की शुरुआत होती है।” साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए सभी से स्वच्छता, वृक्षारोपण और जल संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती वैश्य दीदी ने सप्तशक्ति संगम में संकल्प कार्यक्रम का संचालन किया और उपस्थित मातृशक्तियों को समाज सेवा, शिक्षा और संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम की समस्त मातृशक्तियों की सहभागिता रही। विद्यालय परिसर में वातावरण उत्साह और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा।
मुख्य वक्ता सपना जैन ने संघ के शताब्दी वर्ष के संदर्भ में विद्या भारती की स्थापना और उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्या भारती का कार्य सर्वप्रथम रोशन लाल सक्सेना जी द्वारा प्रारंभ किया गया था, जिन्होंने गांव-गांव जाकर बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और धीरे-धीरे इस पहल ने विद्यालय के रूप में रूप लिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार, ग्रामवासी एवं मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।