आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 नवंबर,जबलपुर अमरकंटक हाइवे पर जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत बरगांव मोड़ के पास शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक बोलेरो और मालवाहक वाहन में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालवाहक वाहन जबलपुर की ओर से डिंडौरी की दिशा में तेज रफ्तार से आ रहा था, जबकि बोलेरो वाहन डिंडौरी से जबलपुर की ओर जा रही थी। बरगांव के पास मोड़ पर अचानक दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहपुरा थाना प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।
हादसे में मालवाहक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। बोलेरो में सवार यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच प्रारम्भ कर दी है। घटना तेज रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का प्रमुख कारण होने का कयास लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरगांव मोड़ पर सड़क संकरी और घुमावदार होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने और गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।

