आई विटनेस न्यूज 24, शक्रूवर, 1,नवंबर,मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र से एक लड़की के लापता होने के मामले ने सामाजिक और धार्मिक संगठनों में आक्रोश पैदा कर दिया है।परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने शनिवार को इछावर थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, ग्राम कुड़ी (इछावर थाना क्षेत्र) की एक युवती दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों का कहना है कि उसे एक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर ले गया। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई धीमी होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई।
हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी, कहा — “लड़की कल तक मिलनी चाहिए”
शनिवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। थाने के बाहर “लड़की को न्याय दो” और “कार्रवाई करो” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से साफ कहा —“अगर लड़की को कल तक नहीं खोजा गया, तो इछावर बंद का ऐलान किया जाएगा।”प्रदर्शन के दौरान कई स्थानीय नेता और संगठन प्रमुख मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि “लड़की की सुरक्षित वापसी हमारी पहली मांग है।”
पुलिस का बयान — जांच जारी, टीम गठित
इछावर थाना प्रभारी ने बताया कि “लापता लड़की की शिकायत मिलते ही टीम गठित कर दी गई है। पुलिस संभावित स्थानों पर तलाश में जुटी है और जल्द ही लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।”पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी गई है।
स्थानीय माहौल में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
घटना के बाद ग्राम कुड़ी और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। स्थानीय प्रशासन ने दोनों समुदायों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
निष्कर्ष — ‘लड़की की तलाश और कार्रवाई’ पर सबकी नजरें
अब पूरे जिले की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस निर्धारित समय में लड़की को खोज पाती है या नहीं। हिंदू संगठनों ने साफ चेतावनी दी है कि “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।”
.png)
