आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 नवंबर, नगर के मेगा ट्रेड फेयर शॉपिंग महोत्सव में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेला परिसर में लगा हवाई झूला अचानक चलते-चलते क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे झूले में बैठे बच्चे और परिजन घबराकर चिल्लाने लगे। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झूला कुछ देर तक सामान्य रूप से चल रहा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसका एक हिस्सा हिलने लगा और झूले की गति अनियंत्रित हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता और झूला संचालक की तत्परता से सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, झूले में आई यह गड़बड़ी तकनीकी खराबी के कारण हुई। घटना की जानकारी मिलते ही आयोजन समिति के सदस्य और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और झूले को तत्काल बंद करा दिया गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ। समिति ने तकनीकी जांच के आदेश देते हुए झूले को पुनः चालू करने से पहले सुरक्षा मानकों की जांच सुनिश्चित करने की बात कही है।

