स्वास्थ्य संस्थाओं की व्यवस्था जांची, लापरवाह स्टाफ पर गिरी गाज,लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्वास्थ्य संस्थाओं की व्यवस्था जांची, लापरवाह स्टाफ पर गिरी गाज,लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 नवंबर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय द्वारा विकासखंड विक्रमपुर अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारसताल/शाहपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अझवार तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूमेर मोहतरा का भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिनमें –
डॉ. रविन्द्र धाकड़, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रतन धुर्वे, आयुष एमओ, श्रीमति रोहणी डोगरवार, फार्मासिस्ट, शिवकुमार, वार्डबॉय, श्रीमति सरिता वारेन, सीएचओ अझवार, सुश्री कमल उईके, एमपीडब्ल्यू अझवार, संतोष वंशकार, एमपीडब्ल्यू तेन्दूमेर मोहतरा, श्रीमति लक्ष्मी बनवासी, एएनएम पीएचसी शाहपुर, सुश्री निधि मरावी एवं रूचि ठाकुर, नर्सिंग ऑफिसर पीएचसी शाहपुर शामिल रहीं।
हालांकि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुर के कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनके प्रति डॉ. पाण्डेय ने कठोर रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस एवं चेतावनी पत्र जारी किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।

डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा —
“जनता की स्वास्थ्य सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, अनुपस्थित व लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।