करंजिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई — पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

करंजिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई — पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार


 आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 नवंबर थाना करंजिया को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छपरापारा निवासी एक महिला की उसके घर में हत्या कर दी गई है। सूचना प्राप्त होते ही करंजिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर जांच प्रारंभ की गई।

घटनास्थल पर मृतका राखी रौतेल (उम्र 32 वर्ष) का शव घर के अंदर खटिया पर पाया गया। मृतका के सिर के बाईं ओर गंभीर चोट के साथ घुटनों के नीचे खरोच के निशान पाए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पु लिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमति वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा तथा एसडीओपी बजाग  विवेक गौतम के निर्देशन में मौके का निरीक्षण एवं वीडियोग्राफी की गई।

जांच के दौरान मृतका की पुत्री एवं अन्य ग्रामीणों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर मृतका के पति संजय रौतिया पिता इत्तू रौतिया (उम्र 34 वर्ष), निवासी छपरापारा थाना करंजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पत्नी से पैसों की मांग को लेकर विवाद के दौरान लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी (हथियार) बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इस प्रकरण के त्वरित एवं सफल अन्वेषण में एसडीओपी बजाग  विवेक गौतम , थाना प्रभारी करंजिया निरीक्षक नरेन्द्र पाल, उप निरीक्षक शारदा प्रसाद बनोटे, सउनि दादूलाल मरावी, प्रआर. 147 दिगम्बर उइके, प्रआर. 291 माखन, प्रआर. 345 जगन सिंह मार्को, आर. 388 सतेन्द्र उइके, आर. 419 प्रहलाद, तथा आर. 93 मुकेश उइके की सराहनीय भूमिका रही।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।