आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 नवंबर,मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के एवं मान्नीय शशिकांता वैश्य, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के निर्देशन में एवं श्री आशीष कुमार केशरवानी न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह दिनांक 09.11.2025 से 14. 11.2025 तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला जेल डिण्डौरी में जागरूकता शिविर का आयोजन एवं प्रत्येक बंदी को प्रदत्त विधिक सहयता मामलों की प्रगति के संबंध में आज दिनांक 10.11.2025 को जिला जेल डिण्डौरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में सचिव/न्यायाधीश श्री आशीष कुमार केशरवानी ने व्यक्त किया कि बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है साथ ही उन्हें जेल में रहते हुए संपर्क एवं मुलाकात का अधिकार है, पढने एवं लिखने का अधिकार है उन्हे जेल में रहते हुए भी जेल के नियमानुसार मनोरंजन सुविधा प्राप्त करने का अधिकार है, बीमार बंदी अपने निःशुल्क उपचार का अधिकार है इसी प्रकार सभी धर्म के कैदियों को अपने अपने धर्मे का पालन करने का अधिकार जेल के अंदर है। साथ ही उन्होने बताया कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जिसके लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। यदि जेल में निरूद्ध किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है। जिस पर उन्हे निःशुल्क अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा। जेल में निरूद्र बंदियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। साथ श्री केशरवानी ने प्रत्येक बंदी को प्रदत्त विधिक सहायता मामले की प्रगति से अवगत कराया व उन्होनें प्ली-बारगेनिगं, रिमीशन, पैरोल के विषय में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही श्री आशीष कुमार केशरवानी ने दंडित बंदियों के निःशुल्क अपील के अधिकार की भी जानकारी दी।
साथ ही शिविर में उपस्थित डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंलिस के. के वर्मे, अस्सिटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल इंदीवर कटारे, श्रीमति शिल्पा साहू, ने संबोधित किया, आयोजित शिविर में जेल अधीक्षक लव सिहं काटिया ने आभार व्यक्त किया। उक्त शिविर में पैरालीगल वालेंटियर्स श्री सतीश माण्डेल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉफ उपस्थित रहे।

