वन्यप्राणियों तीन शिकारी हिरासत में जंगली सुअर के साथ घुटरी का 28 किलो मांस बरामद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वन्यप्राणियों तीन शिकारी हिरासत में जंगली सुअर के साथ घुटरी का 28 किलो मांस बरामद

आरोपियों को न्यायलय ने भेजा जेल


राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 10 नवंबर, वन परिक्षेत्र शाहपुर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 124 कूदवारी में संरक्षित वन्यप्राणियों का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को वन अमले ने सोमवार को गिरफ्तार किया है! उप वन मंडल अधिकारी सुनील कुमार अशोक ने बताया कि रविवार की रात लगभग 2 : 00 बजे कुदवारी कक्ष क्रमांक 124 में जंगली सुअर के साथ बार्किंग डियर  ( घुटरी ) का बिजली का करंट लगाकर शिकार करने की गुप्त सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई थी! जिसके मद्देनज़र क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार करने वाले शिकारियों पर नजर रखी जा रही थी! इसी दौरान वन अमले को ग्राम दुहनियाँ का एक व्यक्ति थैले में मांस ले जाते दिखा तलाशी और और पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ वन्य प्राणियों के शिकार की जानकारी दी जिनके पास से जंगली सुअर एवं घुटरी का 28 किलो मांस मिला जिस पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया आरोपियों के नाम भान सिंह पिता रूप से उम्र 25 वर्ष जाति गोंड़ ग्राम द्वारा पोस्ट दुहनिया, सिकंदर मार्को पिता रनमत सिंह मार्को उम्र 22 वर्ष जाति गोंड ग्राम ग्वारा, संजय कुमार पिता नारायण सिंह उम्र 32 वर्ष जाति गोंड, ग्राम ग्वारा पोस्ट दुहनिया थाना शाहपुर जिला डिंडोरी आरोपियों के कब्जे से जंगली सूअर और घुटरी का कटा हुआ सिर मांस, लोहे का फंदा कुल्हाड़ी सहित शिकार में प्रयुक्त सामग्री जप्त की गई है कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदीप मिश्रा धनवीर सिंह मरावी डिप्टी रेंजर भारत लाल यादव डिप्टी रेंजर ब्रजकिशोर मरावी डिप्टी रेंजर अजेश्वर सिंह मरावी वन संरक्षक भैरव दास मोगरे डिप्टी रेंजर कुलदीप मरावी बीट गार्ड शिवचरण मसराम बीट गार्ड महादेव कुशराम बीट गार्ड आलोक धूमकेतु बीट गार्ड यशवंत धुर्वे बीट गार्ड अनीशा मरकाम बीट गार्ड ममता परस्ते बीट गार्ड पंकज धुर्वे बीट गार्ड शामिल रहे !


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।