मुर्गा-मछली दुकानों पर रोक, सभी दुकानों को स्थानांतरित कर खसरा नंबर 116 में भेजा गया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मुर्गा-मछली दुकानों पर रोक, सभी दुकानों को स्थानांतरित कर खसरा नंबर 116 में भेजा गया


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 नवंबर,शहर में अव्यवस्थित तरीके से खुली जगहों पर चल रहे मुर्गा और मछली विक्रय को लेकर सोमवार को नगर परिषद शहपुरा और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बिना अनुमति संचालित हो रही सभी मुर्गा-मछली दुकानों को बंद कराते हुए निर्धारित स्थान खसरा नंबर 116 स्थित मछली मार्केट में स्थानांतरित किया गया। कार्रवाई सुबह से शाम तक लगातार चली। नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के मुख्य मार्गों, आवासीय क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले बाजार में दुकानदार खुले में मुर्गा-मछली बेच रहे हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है और स्वच्छता पर प्रभाव पड़ रहा है। शिकायतों के समाधान के लिए टीम ने एक साथ कई स्थानों पर पहुँचकर दुकानों को बंद कराया और उन्हें निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद का पूरा अमला एवं थाना शहपुरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी कि अब तय स्थान के अलावा अन्य किसी भी जगह दुकान लगाते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और दुकान को जब्त भी किया जा सकता है।नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि यह कदम शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। निर्धारित मछली मार्केट में पानी निकासी, स्वच्छता और कचरा निपटान की उचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोगों को गंदगी और बदबू की समस्या न हो। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इससे बाजारों में साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। वहीं, कुछ दुकानदारों ने अचानक कार्रवाई से असंतोष जताया, हालांकि बाद में सभी ने मछली मार्केट में दुकान स्थानांतरित करने की सहमति दी।

नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि आगे भी अवैध दुकानें, सड़क अतिक्रमण और स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।