न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत मेकलसुता महाविद्यालय एवं डिण्डौरी पब्लिक स्कूल जिला डिण्डौरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत मेकलसुता महाविद्यालय एवं डिण्डौरी पब्लिक स्कूल जिला डिण्डौरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 नवंबर,मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के एवं माननीय शशिकाता वैश्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के निर्देशन एवं श्री आशीष कुमार केशरवानी न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में दिनांक 09.11.2025 से 14.11.2025 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 11.11.2025 को मेकलसुता महाविद्यालय एवं डिण्डौरी पब्लिक स्कूल जिला डिण्डौरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित शिविर में न्यायाधीश/सचिव श्री आशीष कुमार केशरवानी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार, लौगिंक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम, बाल श्रम, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐ योजना 2015, नि शुल्क विधिक सहायता योजना एवं मोटर यान अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेकलसुता महाविद्यालय में आयोजित शिविर में थाना प्रभारी  दुर्गा प्रसाद नगपुरे एवं यातायात प्रभारी  सुभाष उईके ने भी यातायात नियम से सबंधित विषय पर सबोधित किया। उक्त आयोजित शिविर में विशेष रूप से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं उनका स्टॉफ उपस्थित रहा। जिन्होने छात्र-छात्राओं को आनलाईन ड्राईविंग लायसेंस आवेदन की प्रक्रिया समझाकर ड्राईविंग लायसेंस आनलाईन फार्म भरने हेतु प्रोत्साहित किया

आयोजित शिविर में प्राचार्य मेकलसुता महाविद्यालय बिहारी लाल द्विवेदी, ने आभार व्यक्त किया एव डिण्डौरी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के सचालन अनुराग द्विवेदी द्व ारा किया गया। आयोजित शिविर में अस्सिटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमति शिल्पा साहू, सहायक  रिषि पाण्डे,  विश्वनाथ पाण्डे, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालयों का स्टॉफ उपस्थित रहा।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।