बसपा की बूथ एजेंटो की एक दिन प्रशिक्षण देंगे: मो असगर सिद्दीकी जिलाअध्यक्ष - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बसपा की बूथ एजेंटो की एक दिन प्रशिक्षण देंगे: मो असगर सिद्दीकी जिलाअध्यक्ष

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 नवंबर,बसपा के प्रदेश कार्यालय भोपाल में बहुजन समाज पार्टी  मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों की एक दिन बैठक की गई जिसमें  भारत निर्वाचन आयोग की मातदाता गहन  पुनरीक्षण अर्थात एस आई आर sir  के महत्व को समझाते हुए उन्हें चुनाव आयोग की गाइडलाइन को पूरी तत्परता से पूरी करने का निर्देश भी दिया डिंडोरी जिले से ज़िला अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी ने भी भाग लिया और डिंडोरी के दोनों विधानसभा में बसपा बीएल ए नियुक्ति कर सभी की एक दिन प्रशिक्षण अलग-अलग विधानसभा में होगा जिसमें शहपुरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 में दिनांक 4 नवम्बर को एवं डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 में 5 नवम्बर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जिला प्रशासन के बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम काटने एवं पता सुधार हेतु साथ में काम करेंगे जो पहली बार नाम जोड़ने हेतु फार्म नं 6 भरे जाएंगे जिनका नाम हटवाना है फार्म 7 भरे जाएंगे जिनको अपने मतदाता पहचान पत्र वोटर आईडी में किसी प्रकार का सुधार करवाना है तो फार्म नं 8 भरे पार्टी के सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को इन दस्तावेजों की जानकारी हो और वह मतदाताओं का सही मार्गदर्शन प्रदान करें और उन्हें यह बात भी अवगत कराएं कि कोई भी मतदाता वाले बूथ लेवल एजेंट अथवा किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि मतदाता सूची संबंधित आपत्ति दर्ज करा  सकता है इन आपत्तियो को निराकरण के पश्चात ही अंतिम मतदाता सूची फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी यदि कोई मतदाता अंतिम मतदाता सूची से असंतुष्ट है तो वह अपने जिले के जिलाधिकारी कलेक्टर के समक्ष प्रथम अपील दाखिल कर सकता है और यदि जिला अधिकारी कलेक्टर के निर्णय से भी असंतुष्ट है तो वह अपने राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग के इलेक्शन ऑफिसर के समक्ष द्वितीय अपील कर सकता है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।