आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 नवंबर, जिले में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डिंडौरी श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देशानुसार पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। निर्देशों के पालन में 06 नवम्बर 2025 को जिले के सभी थाना एवं चौकियों में एक साथ वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान बिना हेलमेट 87, बिना सीट बेल्ट 21, बिना लाइसेंस 03, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के 03, एवं अन्य धाराओं में 15 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। कुल 129 चालान तैयार कर ₹50,000 समन शुल्क वसूल किया गया।
इसी क्रम में आज 07 नवम्बर 2025 को थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके एवं सूबेदार अभिनव राय द्वारा टीम के साथ कॉलेज तिराहा प्वाइंट पर स्कूलों की छुट्टी के समय विशेष वाहन चेकिंग की गई। नाबालिग छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाने एवं बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर उनके पालकों को समझाइश दी गई। उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्वयं तथा अपने बच्चों के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से खरीदने के लिए कहा गया।
साथ ही चेतावनी दी गई कि एक सप्ताह बाद बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई के साथ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देशन में यह अभियान जिलेभर में निरंतर जारी रहेगा। डिंडौरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

