अमरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सलवाह (मंडला) से आए 6 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और वाहन जब्त - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अमरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सलवाह (मंडला) से आए 6 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और वाहन जब्त


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 नवंबर,अमरपुर चौकी पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सलवाह (जिला मंडला) से आए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चारपहिया वाहन MP 51 BB 1247 और कुछ हथियार भी जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी अमरपुर निवासी अंतराम यादव पर आत्मघाती हमले की मनसा से आए थे।सूत्रों के अनुसार, आरोपी लगातार फोन पर यादव को धमका रहे थे। इस पर पीड़ित ने अमरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही अमरपुर चौकी प्रभारी और एसआई ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। रामरतन झरिया, एएसआई के नेतृत्व में गठित टीम ने सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 126, 135 और 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि अमरपुर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या धमकाने के मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।