आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 8 नवंबर,रांची (झारखंड) में नीति आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय रीजनल सेमिनार – PVTG जिले एवं ब्लॉक सुपर 60 प्रोग्राम में डिंडौरी जिले के नवाचारों और विशिष्ट कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर सराहा गया।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले में किए जा रहे इनोवेटिव प्रयासों और विकास कार्यों का प्रभावशाली प्रेजेंटेशन डाइस से प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथियों ने जिले में की जा रही उत्कृष्ट पहल की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को मंच से सम्मानित किया।
यह सम्मान डिंडौरी जिले के टीमवर्क, नवाचार और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

