ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 8 नवंबर,डिंडोरी में स्वरोजगार योजनाओं के तहत 75 बेरोजगार युवाओं का पंजीयनडिंडोरी। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित टंट्या भील बिरसमुंडा स्वरोजगार योजना एवं डॉ. अंबेडकर स्वरोजगार योजना के संयुक्त कैंप में 75 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर जिले के महिला एवं पुरुष युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कैंप का उद्देश्य युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने दोनों योजनाओं के उद्देश्य, पात्रता एवं लाभ की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडोरी संकुल के प्राचार्य सतीश धुर्वे सहित शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन में विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

