आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 9 दिसम्बर, कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 95 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया।
ग्राम बिझौरी की 77 वर्षीय लुटैया रौतिया ने बताया कि उन्हें लगभग 15-20 वर्षों से राशन नहीं दिया जा रहा है। आवेदक ने यह भी बताया कि लगातार टालमटोल किए जाने के कारण उन्हें भूखमरी की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को तुरंत जांच कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
ग्राम जरगुड़ा की हितग्राही कुसुम बाई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास की मजदूरी राशि वर्ष 2024-25 से अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित को राशि भुगतान हेतु शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम सरसी माल के सरपंच संतोष कुमार मार्कंडेय ने स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में ठेकेदार एवं सप्लायर द्वारा घटिया मटेरियल उपयोग और धमकाने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में वन ग्राम कान्दावली पंचायत धुरकुटा निवासी रामबाई ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया की मेरे नाम पर वनअधिकार पत्र बनने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को जांच कर राशि दिलाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम तितराही निवासी आवेदक उदय सिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया की उनकी पुत्री की मृत्यु तालाब में डूबने से 07-06-2022 को हो गई थी। किंतु आज दिनांक तक मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने समस्या का समाधान करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनसुनवाई के अंत में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध एवं पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र जाटव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

