आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 18 दिसम्बर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत डिंडोरी परिसर में “वास ऑन व्हील” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता साथी अभिषेक डोंगरे द्वारा जनपद पंचायत परिसर स्थित शौचालयों की साफ-सफाई कराई गई। उन्होंने सचिव एवं जीआरएस को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर सभी संस्थागत एवं पारिवारिक शौचालयों की सफाई कार्य स्वच्छता साथियों से कराया जाए।इस अवसर पर पंचायत निरीक्षक ताराचंद लूमोस, सहायक लेखा अधिकारी गिरीश तिवारी एवं पंचायत संबंधी अधिकारी परशुराम धोरैया की उपस्थिति में जनपद पंचायत परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने की अपील की।

