आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 18 दिसम्बर,कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार बिना वैध चिकित्सकीय योग्यता के अनाधिकृत रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में प्राप्त सूचनाओं के परिप्रेक्ष्य में जिले में अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु संयुक्त निरीक्षण दल का गठन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय ने बताया कि यह दल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर ऐसे व्यक्तियों की पहचान करेगा, जो बिना पंजीयन एवं वैध योग्यता के चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

