आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 18 दिसम्बर,आज दोपहर करीब 1.30 बजे गोरखपुर क्षेत्र में सिवनी नदी से अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। जब्त किए गए ट्रैक्टरों पर कोई पंजीयन नंबर अंकित नहीं पाया गया।
जांच के दौरान ट्रैक्टरों के मालिक चंदन साहू एवं राजेश्वरी मार्को, निवासी गोरखपुर बताए गए, जबकि वाहन चालकों के नाम रामेश्वर एवं राजू, निवासी मूसामुंडी हैं। अवैध रेत परिवहन पाए जाने पर दोनों ट्रैक्टरों को जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गाडासरई में खड़ा कराया गया है।
कार्यवाही में नायब तहसीलदार करंजिया संजय मरकाम (रा.नि.) एवं पटवारी प्रतीक शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं रेत परिवहन पर सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

