कैरियर मेले ने बदली सोच, गांव के छात्रों को मिले भविष्य के नए रास्ते - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कैरियर मेले ने बदली सोच, गांव के छात्रों को मिले भविष्य के नए रास्ते

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 30 जनवरी,डिण्डौरी जिले की सीमा से सटे उमरिया जिला अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसरा में आयोजित कैरियर मेले ने ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं के सपनों को नई दिशा दे दी। जैविक कृषि, न्यायिक सेवा, पत्रकारिता और कानून जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी पाठ पढ़ाया।

इस कैरियर मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को पारंपरिक पढ़ाई से आगे बढ़कर रोजगारोन्मुखी, व्यावहारिक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा

जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू ने जैविक खेती को समय की मांग बताते हुए कहा कि यह खेती केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कम लागत में अधिक मुनाफा, जैविक उत्पादों की बढ़ती मांग, सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण और कृषि आधारित स्टार्टअप की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों से खेती को सम्मानजनक और आधुनिक व्यवसाय के रूप में अपनाने का आह्वान किया।


 न्याय के रास्ते से समाज सेवा — अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू


अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने कानून के क्षेत्र में करियर की व्यापक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न्यायिक सेवा केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज को न्याय दिलाने का माध्यम है।

उन्होंने बताया कि एलएलबी करने के बाद अधिवक्ता, न्यायाधीश, लोक अभियोजक और विधि अधिकारी जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि, कृषि और सामाजिक न्याय से जुड़े मामलों में जागरूक वकीलों की बड़ी भूमिका है।


मोटर व्हीकल एक्ट से जीवन सुरक्षा का संदेश — विनय कुमार झारिया


विनय कुमार झारिया ने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन के साथ-साथ कानूनी जागरूकता और सड़क सुरक्षा की अहम जानकारी दी। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि—

बिना लाइसेंस वाहन चलाना दंडनीय अपराध है

हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा के सबसे अहम साधन हैं

नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों की भी जिम्मेदारी तय होती है

यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है

उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान कर ही एक जिम्मेदार नागरिक बना जा सकता है।


 पत्रकारिता: सच, साहस और जिम्मेदारी का क्षेत्र — वरिष्ठ पत्रकार भीमशंकर साहू


डिण्डौरी जिले के वरिष्ठ पत्रकार भीमशंकर साहू ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र सच्चाई, निष्पक्षता और साहस की मांग करता है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों से भी राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार निकल रहे हैं और आज प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, डिजिटल मीडिया, वेब न्यूज़ पोर्टल, यूट्यूब और वीडियो पत्रकारिता में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्रों को लेखन, रिपोर्टिंग और जमीनी पत्रकारिता के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रश्न-उत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने कैरियर, कानून और सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़े सवाल खुलकर पूछे। विशेषज्ञों ने उनके जिज्ञासाओं का सरल और व्यवहारिक उत्तर दिया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार बनवासी सहित समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्राचार्य बनवासी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे करियर मेले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं।

करियर मेले ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि अब गांव के बच्चे सिर्फ सपने नहीं देख रहे, बल्कि उन्हें साकार करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रहे हैं।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।