राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 30 जनवरी, जिले के ग्राम पंचायत किसलपुरी में विशाल हिन्दू सम्मेलन हुआ सम्पन्न, बुधवार दिनांक 29 जनवरी 2026 को ग्राम किसलपुरी में विशाल हिंदू सम्मेलन एवं रैली का आयोजन हुआ ग्राम किसलपुरी मंडल अंतर्गत ग्राम (बहेरा, रमपुरी, जल्दामुढ़िया, छपरी, सलैया, लुटगां .व, केवलारी, पड़रिया) के हिंदू धर्म लंबियों ने सम्मिलित होकर के सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया। आज के इस कार्यक्रम में संत शिरोमणि के रूप में महान त्यागी संत बालक दास जी महाराज केवलारी आश्रम वाले संत महाराज का समस्त हिंदू भाइयों एवं मातृ शक्तियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अगले क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आनंद जी भाईसाब के द्वारा पंच परिवर्तन के विषय पर हिंदू जन समुदाय को बतलाया गया। समरसता के महत्व को बतलाया आदि काल से हिन्दु संस्कृति के जीवांत होने के महत्व को समझाया
तत्पश्चात खेल मैदान किसलपुरी से एक विशाल रैली के रूप में यात्रा प्राचीन देवी मढ़िया के लिए निकली जिसमें श्री राम के नारे लगाते सनातन धर्म की जयकारे से किसलपुरी ग्राम गूंज उठा क्षेत्र के सभी सभी लोग जो विशाल हिन्दू सम्मेलन में शामिल हुए , देवी मढियाँ मे महाप्रसाद ग्रहण किया देव स्थान देवी मढियाँ मे कार्यक्रम का समापन हुआ,

