आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 30 जनवरी,डिण्डौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव निवासी आस्था गौतम का नवोदय विद्यालय धमनगांव में कक्षा छठवीं के लिए वेटिंग लिस्ट में चयन हुआ है।सेवानिवृत्त अयोध्या प्रसाद गौतम व श्रीमती माया देवी गौतम की नातिन तथा पत्रकार आशीष कुमार गौतम व सुष्मा गौतम की सुपुत्री आस्था का यह चयन परिवार व क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। चयन की सूचना मिलते ही परिजनों में हर्षोल्लास व्याप्त हो गया।आस्था के चयन पर चाचा मनीष कुमार गौतम, चाची सीमा गौतम, संस्कार स्कूल शहपुरा के संस्थापक अविनाश लाला झारिया एवं सभी इष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 30 जनवरी,डिण्डौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव निवासी आस्था गौतम का नवोदय विद्यालय धमनगांव में कक्षा छठवीं के लिए वेटिंग लिस्ट में चयन हुआ है।सेवानिवृत्त अयोध्या प्रसाद गौतम व श्रीमती माया देवी गौतम की नातिन तथा पत्रकार आशीष कुमार गौतम व सुष्मा गौतम की सुपुत्री आस्था का यह चयन परिवार व क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। चयन की सूचना मिलते ही परिजनों में हर्षोल्लास व्याप्त हो गया।आस्था के चयन पर चाचा मनीष कुमार गौतम, चाची सीमा गौतम, संस्कार स्कूल शहपुरा के संस्थापक अविनाश लाला झारिया एवं सभी इष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

