शहपुरा परिक्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शहपुरा परिक्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प


 राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 29 जनवरी,वन मंडल डिंडोरी सामान्य अंतर्गत दिनांक- 28.01.2026 को अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025-26 का आयोजन  अशोक कुमार सोलंकी वनमंडल अधिकारी डिंडोरी(सा.)के दिशा निर्देशानुसार एवं सुनील कुमार अशोक उप वनमंडल अधिकारी शहपुरा(सा.)के मार्गदर्शन मे परिक्षेत्र शाहपुर अंतर्गत,शिविर स्थल कक्ष क्र. 136 अझवार (पुरान पानी) मे आयोजित किया गया किया गया अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार, बटोधा, चिचरिंगपुर, अमनीपिपरिया, सारंगपुर के छात्र-छात्राएं एवं  शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति वंदना,सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगणों सहित समस्त वन अमले नाश्ता किये इसके पश्चात अनुभूति मास्टर ट्रेनर श्री शोभित राम बनवासी एवं श्री अमृत सिंह मसराम अनुभूति प्रेरक के द्वारा शिविर स्थल पर विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों का परिचय (संक्षिप्त ब्रीफिंग),अनुभूति किट का वितरण,अनुभूति की थीम "मैं भी बाघ", "हम हैं बदलाव"," हम हैं धरती के दूत" की जानकारी दिया गया इसके बाद विद्यार्थियों को अनुभूति की आचार संहिता बताकर तीन ग्रुपों में बांटकर  प्रकृति पथ पर घास,सुखे पत्ते, पेड़-पौधे, वृक्ष,झाड़ी, लघु वनौषधियों की जानकारी,उनकी पहचान,उपयोगिता, महत्व तथा उनका संरक्षण एवं संवर्धन,जैव विविधता, पारिस्थितिकी तंत्र, मृदा, जड़-तंत्र और वृक्ष के घटक, वानिकी गतिविधियों की जानकारी, दीमक की बामी, मधुमक्खी के छत्ते,बया पक्षी का घोंसला, शाकाहारी, मांसाहारी वन्य जीव, मृग- हिरण में अंतर, कीट- पतंगे, सरीसृप जीव,गिद्ध, पक्षियों का महत्व इत्यादि की जानकारी प्रकृति पथ से वापस होकर अनुभूति लोगों पर सामूहिक फोटोग्राफी,दोपहर भोजन उपरांत साहसिक गतिविधियां, खेल-खेल में संरक्षण शिक्षण अंतर्गत कबड्डी, रस्साखींच प्रतियोगिता खेलों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण को रोचक ढंग से समझाया गया,मिशन लाइफ, संवहनीय जीवन संबंधी, संयुक्त वन प्रबंधन,वन विभाग की पद अनुक्रमणिका,वन धन के उत्पाद,क्विज प्रश्नोत्तरी,चित्रकला के पश्चात पुरस्कार वितरण,अनसिले कपड़े से थैला निर्माण,शपथ ग्रहण, सामूहिक अनुभूति गीत "हम हैं धरती के दूत"के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ पूरे कार्यक्रम के दौरान इको फ्रेंडली सामग्री का उपयोग किया गया।इस कार्यक्रम में विधायक शाहपुरा  ओम प्रकाश धुर्वे, वनमण्डल अधिकारी डिंडोरी अशोक कुमार सोलंकी ,  बद्री साहू महामंत्री भाजपा, श्री मती राजकिशोरी ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष डिंडोरी, मनोहर ठाकुर,  सुशील राय, श्रीमती कीर्ति गुप्ता जनपद सदस्य, रेवा पाण्डेय,  राजकुमार साहू  अंकित गुप्ता मण्डल अध्यक्ष अ परिक्षेत्र मेंहदवानी(सा.)के समस्त वन अमला,समिति सदस्य एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।