डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,अरुण अवधिया एवं अनिल अवधिया जी के पिता श्री श्री भालचंद्र अवधिया नर्मदा गंजे वार्ड नंबर 9 डिण्डोरी निवासी का रात्रि में अचानक ह्रदय गति रुक जाने से रात्रि 2:30 बजे 20 फरवरी 2021 को जिला चिकित्सालय डिण्डोरी में उनका निधन हो गया है , ।
परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि श्री भालचंद अवधिया जी को अपने चरणों में शरण देकर सद्गति प्रदान करें और दुःखित परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें कि हम प्रार्थना करते हैं।अंतिम यात्रा शनिवार 20 फरवरी दोपहर 2 बजे निज निवास नर्मदा गंज से मुक्ति धाम को गमन करेगी।