डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24, गाड़ासरई के प्रतिष्ठित व्यवसायी द्वारका प्रसाद साहू की धर्मपत्नि व भूतपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय साहू की माँ श्रीमति रामबाई साहू 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर लंबी बीमारी के चलते बुधवार 24 फरवरी रात 9 बजे साहू परिवार को छोड़ देवलोक गमन कर गई।
अंतिम संस्कार गुरुवार 25 फरवरी प्रातः 10 बजे किया जाएगा ।