भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 23 फरवरी,डिंडौरी में माझी समाज व मजदूर संघ अपनी मांगों को लेकर नगर में रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन कर। मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौपा, भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले मध्य प्रदेश माझी जनजाति सयुक्त समिति डिंडौरी के द्वारा माझी समाज को पिछड़ा वर्ग से विलोपित कर जनजाति का दर्जा दिया जाए साथ ही वंशागत मछुआ समाज को तलाब ,डेम का ठेका दिया जाए, माझी समाज का आरोप है कि वंशागत मछुओ को तलाब डेम का ठेका अन्य किसी वर्ग को दिया जा रहा है जिससे माझी समाज मे बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है, माझी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुआ मांग की है माझी समाज की मांगों सरकार को गम्भीरता से लेते हुए , माझी समाज की मांग पूरी करे, नही तो मांझी समाज उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
