आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी बड़ी संख्या में वाहन मालिकों ने बजाग स्थित उर्मिला पेट्रोल पंप पर किया पानी युक्त विक रहे पेट्रोल डीजल का विरोध क्षेत्र वासियों ने बताया कि विगद दिनों से वाहन मालिकों को गाड़ी में समस्या हो रही थी।
जिससे सभी वाहन मालिक चालकों को परेशानी हो रही थी तभी उन्होंने ने मेकेनिक को गाड़ी दिखाई तो गाड़ी में पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा था।
जिससे नाराज 2 पहिया 4 पहिया वाहन मालिकों ने इसकी जानकारी पेट्रोल पंप संचालक उर्मिला फ्यूल जोन को बताई थी ?
वही आज बजाग मुख्यालय के नागरिकों द्वारा बड़ी संख्या में पंप संचालक का विरोध किया उन्होंने बताया कि पंप संचालक द्वारा पानी मिला पेट्रोल और डीजल वाहन मालिकों को बेचा जा रहा है ।
