आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी दरअसल बात पानी को लेकर बिगड़ गई और चक्का जाम तक पहुंच गई आलम यह रहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर अपने पानी के पात्र रखकर सड़क में जाम लगा दिया जिससे आवागमन तो अब रद्द हुआ ही साथ ही जिम्मेदारों की हकीकत भी सामने आई बड़े-बड़े खोखले वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों ने नल जल योजना सहित जल जीवन मिशन का ढिंढोरा हर जगह पीटते नजर आते हैं
पर जमीनी हकीकत आज भी यही है कि लोगों को साफ सुथरा पानी भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है गर्मियों के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे जमीनी हकीकत हमें देखने मिल रही है मजबूरन क्षेत्रवासियों को सड़क जाम कर आंदोलन करना पड़ रहा है आंख बंद कर बैठे जिम्मेदार सुनने और देखने भी तैयार नहीं है
हलकान हो रहे ग्रामीणों द्वारा परेशान होकर जनपद पंचायत अमरपुर का भी घेराव किया गया वहां जमकर प्रदर्शन ग्रामीणों ने किया हालांकि आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगा पर यह कब तक संभव हो पाएगा इसका तो भगवान ही मालिक है
