डिंडोरी वैसे तो जिले में ओवरलोड वहां हमेशा
सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं लेकिन त्योहारों के समय बसें भी ओवरलोड परिवहन से पीछे नहीं हटती। खासकर लंबी
दूरी से आने वाली बसें जैसे इंदौर और भोपाल। दरअसल जिले से मजदूर प्रदेश के अन्य
स्थानों पर साथ ही अन्य प्रदेशों में भी काम करने जाते हैं और दीपावली और होली
जैसे त्योहारों पर वापस आते हैं ऐसे समय में बस वालों की चांदी रहती है। बस वाले
ओवरलोड सवारियां लेकर आते हैं आज भी कुछ ऐसा ही नजर मुख्य बस स्टैंड डिंडोरी में
देखने को मिला जहां भोपाल और इंदौर से आने वाली बसें नियम से अधिक सवारियां लेकर
पहुंची। एक स्लीपर कोच सीट में नियम से अधिक सवारियां भरी हुई थी।जिनमे बस
क्र mp20pa 1070 भी थी