डिंडोरी जिला मुख्यालय में वार्ड नंबर 6 गणेश मंदिर के पास विगत 30 अप्रैल से जिले के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित आलोक दुबे के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण का संगीत में कार्यक्रम चल रहा है जिसमें 30 अप्रैल शोभायात्रा गद्दी पूजन 1 मई सुखदेव जन्म एवं परीक्षित जन्म 2 मई ध्रुव चरित्र एवं नरसिंह अवतार 3 मई श्री कृष्ण जन्म 4 मई को बाल लीला गोवर्धन पूजन 5 मई महारास लीला रुक्मणी मंगल 6 मई सुदामा चरित्र एवं भागवत विश्राम, और 7 मई दिन मंगलवार को पूर्ण आहुति भंडारा एवं विसर्जन का कार्यक्रम होना है। जिसमें जिले के दूर-दूर से लोग श्रीमद् भागवत महापुराण में शामिल होकर धर्म लाभ लेने आ रहे हैं। उक्त महापुराण का आयोजन श्री मती आशा तिवारी के द्वारा अपनी सास स्व सुशीला तिवारी और पति स्व आशीष तिवारी की पुण्य स्मृति में किया गया है।

