डिंडौरी. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ करके अनुत्तीर्ण करने के आरोप लगाए है। इसकी शिकायत विद्यार्थियों ने कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में विद्यार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में संस्था में शिक्षकों की कमी एवं पढ़ाई ठीक से नहीं होने के संबंध में शिकायत की थी। तभी से विद्यालय प्रबंधन उनसे नाराज था। छात्रों का आरोप है कि कक्षा ग्यारहवीं के मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं में छेड़छाड़ की गई है। जिससे 14 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं। शिकायत के मुताबिक छात्र आदित्य ने अपनी उत्तरपुस्तिका देखने की मांग की थी। जिसपर विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका ने एक उत्तरपुस्तिका दिखाई, लेकिन व उत्तरपुस्तिका उसकी नहीं थी, छात्र ने बताया कि जो उत्तरपुस्तिका दी गई थी उसके पन्ने खाली थे। जिससे छात्रों ने और भी उत्तरपुस्तिका के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका जताई है। छात्रों को आरोप है कि शिक्षका द्वारा पूर्व में भी फेल करने की धमकी दी जा रही थी। सभी छात्रों ने कलेक्टर से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 4 मई

