डिन्डोरी कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में निजी स्कूलों, प्रकाशकों और किताब कॉपी विक्रेताओं और स्कूल गणवेश विक्रेताओं ने दो दिवसीय पुस्तक मेले के प्रथम दिवस का आयोजन दीदी कैफे में किया गया, पुस्तक मेले के तहत विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उचित मूल्य पर पुस्तकें, यूनिफार्म, कापियां एवं स्टेशनरी आदि सुलभ रूप से उपलब्ध कराये जा रहा है ज्ञात हो कि राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों और अभिभावकों से पुस्तक मेले के प्रति अच्छा रिस्पांस मिला
इसी क्रम में कल पुस्तक मेले के दूसरे दिन रविवार को दीदी कैफे में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जिले के समस्त पुस्तक विक्रेताओं ने पुस्तक पर 10%तक , कॉपीयों पर 30% तक, और गणवेश पर 10% तक की छूट दी जा रही है। जिसका लाभ सभी अभिभावक और विद्यार्थी लें सकते है।
.jpeg)
