सी.एम. राईज विद्यालय नरिया सम्पन्न हुआ ग्रीष्मकालीन शिविर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सी.एम. राईज विद्यालय नरिया सम्पन्न हुआ ग्रीष्मकालीन शिविर

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 मई, कलेक्टर  विकास मिश्रा के निर्देशन और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला 26 अप्रैल से 6 मई 2024 तक सी एम राइज विद्यालय नरिया मे ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। समापन दिवस का प्रारंभ प्रतिदिनानुसार संस्था की साफ सफाई के पश्चात वीणावादिनी मॉ सरस्वती का पूजन संस्था के  सुरेन्द्र मेहदेले , पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष दयावती मरावी, जिला क्रीड़ा अधिकारी पी एस राजपूत, बी डी कुशवाहा संकुल प्राचार्य,  बी डी सोनी बी ई ओ, नीतू सिंह रघुवंशी उत्कृष्ट विद्यालय,  संस्था प्राचार्य बंशबहोर द्विवेदी, प्रवीण सोनकिया प्रधान पाठक एवं उपस्थित बच्चों एवं शिक्षक सहयोगियों ने ‘‘या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना’’ के मंत्रोच्चार साथ किया गया । शिविर में उपस्थित बच्चों के साथ ‘‘ इतनी शक्ति हमें देना देता’’ प्रार्थना की गई । इसके पश्चात ग्रीष्मकालीन शिविर में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों के साथ योग किया गया ।

    उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को शिविर की उपयोगिता और प्रतिदिन अपनी दिनचर्या मे शिविर मै सीखी गई गतिविधियों को अपने जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान छात्रों ने आउट डोर गतिविधि योग के आसन एवं जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल सीखे, जिससे शारीरिक, मानसिक विकास मे सहायता मिलेगी। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट के विभिन्न आयटम शिक्षकों के सहयोग से बनाये गए , बच्चों ने मिट्टी के खिलौने बनाए, साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के लिए नेचर विजिट किया एवं पौधों की उपयोगिता के बारे मे शिक्षकों ने समझाया । बच्चों ने नशामुक्ति के लिए एक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया जिसे सभी ने सराहा पिरामल फाउंडेशन के जय प्रकाश जी ने शिविर के प्रत्येक दिवस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के तरीके समझाए । शिविर मे शामिल सभी विद्यार्थियों को अलग अलग विधाओं के लिए पुरुस्कृत किया गया साथ ही सभी उपस्थित अतिथियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।सामूहिक भोज के साथ शिविर का समापन किया गया। संस्था में उपस्थित शिक्षकों मूलचंद, रामचरण, धरम श्याम, पंचवती धुर्वे, रवि गवले, लक्ष्मण परस्ते,  मोहनी, शैलेन्द्र, लम्मू, चमरू, तरूणा, सुनीला, सरिता, निधि पवैया ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।