म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड समन्यव्यक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत के
मार्गदर्शन में ग्राम लाखो के घोघरा नदी में नदी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संपन्न
हुआ। डिण्डौरी जिला के स्थापना दिवस के अवसर
पर ग्राम 26 व्यक्तियों द्वारा श्रमदान कर नदी के तटों पर लगे झाड़ियां,
घास एवं गाद की सफाई की गई जल के बहाव को रोकने
हेतु कच्चा बांध बनाया गया। जिसमें नबांकुर संस्था से कुंदन दास, मनोज मार्को, जगदीश मरावी, विखाम धुर्वे, राजीव वर्मन,
मेंटर प्रकाश राजपूत, ब्रजमोहन, हनुमंत, ललित उईके, आनंद गवले, रतन बेलिया व
प्रस्फुटन समिति से कोमल दास, राजकुमार बनवासी,
सतीश, राजेश, कन्हैया सरोते, एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राऐ सुमरतो बाई सरौते, अमीना मानिकपूरी, सुरेंद्र इटोरिया, अरुण चंदेल,
बीएसडब्ल्यू के छात्र प्रमोद मरकाम सहित अन्य
ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

