ग्राम लाखो के चयनित घोघरा नदी का किया गया संरक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम लाखो के चयनित घोघरा नदी का किया गया संरक्षण

 

आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 25 मई

म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड समन्यव्यक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में ग्राम लाखो के घोघरा नदी में नदी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ। डिण्डौरी जिला के स्थापना दिवस के अवसर  पर  ग्राम 26 व्यक्तियों द्वारा श्रमदान कर नदी के तटों पर लगे झाड़ियां, घास एवं गाद की सफाई की गई जल के बहाव को रोकने हेतु कच्चा बांध बनाया गया। जिसमें नबांकुर संस्था से कुंदन दास, मनोज मार्को, जगदीश मरावी, विखाम धुर्वे, राजीव वर्मन, मेंटर प्रकाश राजपूत, ब्रजमोहन, हनुमंत, ललित उईके, आनंद गवले, रतन बेलिया व प्रस्फुटन समिति से कोमल दास, राजकुमार बनवासी, सतीश, राजेश, कन्हैया सरोते, एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राऐ  सुमरतो बाई सरौते, अमीना मानिकपूरी, सुरेंद्र इटोरिया, अरुण चंदेल, बीएसडब्ल्यू के छात्र प्रमोद मरकाम सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।